उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग पेंशन में ये हुआ बदलाव, जल्दी से कराएं ये काम वरना नहीं मिलेगा पैसा - divyang leprosy pension - DIVYANG LEPROSY PENSION

दिव्यांग पेंशन को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं. चलिए आपको आगे इसकी जानकारी देते हैं.

divyang-leprosy-pension-kab-aaegi-bank-account-link-nation-payment-corporation-of-india-mandatory-up-scheme
दिव्यांग पेंशन में ये हुआ बदलाव. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 9:32 AM IST

फिरोजाबादः अगर कोई दिव्यांग या फिर कुष्ठरोगी है जो सरकार से पेंशन ले रहे हैं यह खबर उनके लिए हैं. विभाग ने पेंशन के नियमों को लेकर कुछ बदलाव किए हैं. इन बदलावों के तहत पेंशनभोगियों को बैंक खाते को अपडेट कराना होगा. आखिर क्या है ये बदलाव चलिए आगे बताते हैं.

आधार बेस्ड पेमेंट: दरअसल, दिव्यांगजनों और कुष्ठ रोगियों को पहले जहां अकाउंट बेस्ड पेमेंट मिलता था वहीं अब उन्हें आधार बेस्ड पेमेंट मिलेगा. सितंबर की पेंशन उन्ही लाभार्थियों को मिल पाएगी जिनके बैंक खाते में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया मेपर की प्रक्रिया पूरी होगी. अगर आप के खाते में यह सुविधा नहीं है तो आप तत्काल दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग या बैंक से संपर्क करें.

अधिकारी क्या बोलेः जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन और कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को अनुदान की दूसरी त्रैमासिक किश्त माह सितम्बर 2024 में अकाउंट बेस्ड पेमेन्ट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेन्ट प्रणाली से किया जाना प्रस्तावित है. आधार बेस्ड पेमेन्ट प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को अपने-अपने बैंक खाते में (Nation Payment Corporation Of India) Mapper की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा. आधार आधरित भुगतान इसी के बाद संभव हो सकेगा.



बैंक से तुरंत संपर्क करेंः उन्होंने कहा कि दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को सूचित किया है कि पासबुक, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल के साथ अपने बैंक में जाकर NPCI मैपिंग करा लें ताकि निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आप सभी को आधार बेस्ड भुगतान किया जा सके और सीधे खाते में धनराशि हस्तांतरित हो सके.

ये भी पढ़ेंः'ज्ञानवापी ही विश्वनाथ धाम है, इसे मस्जिद कहना दुर्भाग्यपूर्ण'; सीएम योगी का गोरखपुर में बड़ा बयान

ये भी पढ़ेंः तालों की नगरी अलीगढ़ में चमक रहे पीतल-तांबे के टिफिन, विदेश तक डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details