गौरेला पेंड्रा मरवाही :जीपीएम जिले के दिव्यांग एथलीटों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स मैदान कोटा रायपुर में 3 से 5 जनवरी तक आयोजित 15वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स कॉम्पिटिशन में जिले के दिव्यांग एथलीटों ने 28 मेडल जीते हैं. प्रतियोगिता में जीपीएम जिले के 15 दिव्यांग एथलीटों ने हिस्सा लिया था.
दिव्यांग एथलीट्स ने मनवाया प्रतिभा का लोहा :इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रताप सिंह उईके निवासी धनगवां गांव जिसकी ऊंचाई मात्र 87 सेंटीमीटर हैं और 80 फीसदी दिव्यांग हैं. उन्होंने गोला और तवा फेंक में गोल्ड मेडल हासिल किया. इसी तरह मोहनी मरावी ग्राम देवरगांव ने लंबी कूद, गोला फेक और भाला फेंक तीनों में गोल्ड मेडल , विनेश कुमार लालपुर ने गोला फेंक में सिल्वर मेडल, तवा फेंक में सिल्वर मेडल, भाला फेंक में सिल्वर मेडल ,वेद सिंह डोंगरिया ने गोला फेंक में ब्रांस मैडल, कमल मांझी ग्राम भस्कुरा ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल,200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल,100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल ,ओमवती कोलबिर्रा ने गोला फेंक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया.
ठीक इसी तरह से कौशिल्या पोर्ते निवासी सिलवारी ने गोला फेंक में गोल्ड मेडल,भाला फेंक में गोल्ड मेडल, तवा फेंक में सिल्वर मैडल, सोमेश्वर सिंह धुर्वे झाबर ने 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, लंबी कूद में सिल्वर मेडल,तवा फेंक में सिल्वर मेडल, सोनमती पाव कुम्हारी ने गोला फेंक में गोल्ड मेडल,भाला फेंक में सिल्वर मेडल, दुलारी राज पोर्ते आमगांव ने 100 मीटर दौड़ में ब्रास मेडल,पूजा मरावी ने गोला फेंक में सिल्वर मेडल, 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, लंबी कूद में ब्रास मैडल,फूल कुंवर देवरगांव ने 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल,गोला फेंक में ब्रांस मेडल, लालबहादुर मड़ई ने गोला फेंक में सिल्वर मेडल प्राप्त किया.