कटनी. मध्यप्रदेश के कटनी जिले के राहुल बाग में 2 फरवरी से 9 फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, खास बात यह है कि यहां बागेश्वरधाम (Bageshwardham) के पं.धीरेंद्र शास्त्री की तर्ज पर दिव्य दरबार लगाकर लोगों की अर्जियां भी सुनी जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक उक्त दरबार मऊरानीपुर के पीठाधीश्वर ऋषि कृष्ण शास्त्री ने लगाया है जिनका अंदाज बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री जैसा है.
बनाया जा रहा पर्चा, स्वीकार हो रहीं अर्जियां
बताया जा रहा है कि पं. ऋषि कृष्ण शास्त्री (Pandit Rishi Krishna Shastri) के इस दरबार में अपनी-अपनी समस्या लेकर आमजन यहां पहुंच रहे हैं और सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिसबल भी यहां तैनात किया गया है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के छतरपुर से विश्व प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dheerednra Krishna Shastri) पिछले कई वर्षो से दिव्य दरबार लगाकर लोगों की अर्जियां सुनने व उनकी समस्याओं का समाधान करने का कार्य कर रहे हैं. वहीं अब उन्हीं के अंदाज में ऋषि कृष्ण शास्त्री लोगों की अर्जियां सुनते नजर आ रहे हैं.