गिरिडीहः जिला के छह विधानसभा सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है. गांडेय के दो बूथ 338 और 282 के अंदर पार्टी विशेष के पोलिंग एजेंट द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश गयी. इसके अलावा गिरिडीह के बूथ संख्या 15 में नोंक-झोंक के अलावा जिला की सभी सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ. विमल कुमार खुद ही कई बूथों पर पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया. इन बूथों में गड़बड़ी की बात को लेकर डीसी ने कहा कि गांडेय के बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही पीठासीन अधिकारियों को हटा दिया गया. इस पूरे मामले की जांच बीडीओ से करवायी गई है. आगे भी इस मामले में कार्रवाई होगी. डीसी ने कहा कि मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह देखने को मिला. शहर के अलावा ग्रामीण इलाके में भी मतदाता उत्साहित रहे.
इधर गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. भारी सुरक्षा व्यवस्था के कारण लोग भयमुक्त होकर घरों से निकले और कतार में लगकर अपना वोट डाला है. एसपी ने कहा कि अब मतगणना को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
क्या है मामला