ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: गांडेय के दो बूथ में गड़बड़ी, बोले डीसी- कर्मियों पर होगी कार्रवाई - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान गिरिडीह के गांडेय विधानसभा क्षेत्र की दो बूथों में गड़बड़ी हुई.

disturbance in two polling booths of Gandey assembly constituency of Giridih
मतदान केंद्र का जायजा लेते डीसी और एसपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2024, 5:45 PM IST

गिरिडीहः जिला के छह विधानसभा सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है. गांडेय के दो बूथ 338 और 282 के अंदर पार्टी विशेष के पोलिंग एजेंट द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश गयी. इसके अलावा गिरिडीह के बूथ संख्या 15 में नोंक-झोंक के अलावा जिला की सभी सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ. विमल कुमार खुद ही कई बूथों पर पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया. इन बूथों में गड़बड़ी की बात को लेकर डीसी ने कहा कि गांडेय के बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही पीठासीन अधिकारियों को हटा दिया गया. इस पूरे मामले की जांच बीडीओ से करवायी गई है. आगे भी इस मामले में कार्रवाई होगी. डीसी ने कहा कि मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह देखने को मिला. शहर के अलावा ग्रामीण इलाके में भी मतदाता उत्साहित रहे.

जानकारी देते डीसी और एसपी (ETV Bharat)

इधर गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. भारी सुरक्षा व्यवस्था के कारण लोग भयमुक्त होकर घरों से निकले और कतार में लगकर अपना वोट डाला है. एसपी ने कहा कि अब मतगणना को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.

क्या है मामला

गांडेय बूथ संख्या 338 मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद कुमार पर इस बूथ के अंदर पोलिंग एजेंट द्वारा वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगा था. भारतीय जनता पार्टी ने इसका सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था. इसको लेकर पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद कुमार को चुनाव गोपनीयता भंग करने के आरोप में उन्हें हिरासत में लेते हुए आयोग के द्वारा कांड दर्ज किया गया है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि हिरासत में लिए गए पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद कुमार के स्थान पर ओंकार नाथ राम को प्रतिनियुक्त किया गया.

इसे भी पढ़ें- हटाए गए गांडेय के बूथ संख्या 338 के पीठासीन पदाधिकारी, बीजेपी ने की थी शिकायत

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गिरिडीह के बूथ पर हंगामा, फर्जी वोट दिलवाने का आरोप

इसे भी पढ़ें- निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा समर्थक आपस में भिड़े, मतदाता पर्ची बांटने को लेकर विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details