बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित योजनाओं, बीस सूत्रीय कार्यकम, मुख्यमंत्री घोषणा, हर घर झंडा कार्यक्रम और एंटी ड्रग्स को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसी बीच उन्होंने कहा कि शासन से अवमुक्त धनराशि को जिले स्तर पर विभागों को प्रथम किश्त अवमुक्त की जा चुकी है. सभी विभाग और कार्यदायी संस्थाएं विकास कार्यों में अपेक्षित तेजी लाएं और जिन कार्यों की निविदाएं आमंत्रित की जानी हैं, उनकी निविदाएं शीघ्र आमंत्रित की जाए.
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की प्रगति न होने पर डीएम नाराज:चालू मानसून काल में नगरीय क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक कराने के लिए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश देते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों का सर्वे कराया जाए, ताकि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके. वहीं, बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण और शहरी व संस्थागत प्रसव,जननी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फिसड्डी विभागों को योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए.
साथ ही डीएम ने पिछली जिला योजना के अंर्तगत जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनका टास्क फोर्स समिति से भौतिक सत्यापन कराने के साथ ही रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. राज्य सेक्टर की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश देते हुए कहा कि अधूरी सड़कें जिन पर किसी कारण से कार्य आगे नही बढ़ पाएं हैं,उनकी सूची औचित्य के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.