उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में प्रगति नहीं होने पर भड़की DM अनुराधा पाल, तेजी लगाने के दिए निर्देश - District Magistrate Anuradha Pal - DISTRICT MAGISTRATE ANURADHA PAL

Review meeting in Bageshwar बागेश्वर में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की. इसी बीच उन्होंने सभी अधिकारियों को त्वरित कार्य करने और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही जननी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की.

Review meeting in Bageshwar
बागेश्वर में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने की समीक्षा बैठक (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 9, 2024, 7:48 PM IST

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में प्रगति नहीं होने पर भड़की DM अनुराधा पाल (video-ETV Bharat)

बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित योजनाओं, बीस सूत्रीय कार्यकम, मुख्यमंत्री घोषणा, हर घर झंडा कार्यक्रम और एंटी ड्रग्स को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसी बीच उन्होंने कहा कि शासन से अवमुक्त धनराशि को जिले स्तर पर विभागों को प्रथम किश्त अवमुक्त की जा चुकी है. सभी विभाग और कार्यदायी संस्थाएं विकास कार्यों में अपेक्षित तेजी लाएं और जिन कार्यों की निविदाएं आमंत्रित की जानी हैं, उनकी निविदाएं शीघ्र आमंत्रित की जाए.

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की प्रगति न होने पर डीएम नाराज:चालू मानसून काल में नगरीय क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक कराने के लिए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश देते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों का सर्वे कराया जाए, ताकि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके. वहीं, बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण और शहरी व संस्थागत प्रसव,जननी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फिसड्डी विभागों को योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए.

साथ ही डीएम ने पिछली जिला योजना के अंर्तगत जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनका टास्क फोर्स समिति से भौतिक सत्यापन कराने के साथ ही रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. राज्य सेक्टर की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश देते हुए कहा कि अधूरी सड़कें जिन पर किसी कारण से कार्य आगे नही बढ़ पाएं हैं,उनकी सूची औचित्य के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

डीएम ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा:जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की भी समीक्षा की. वर्तमान तक जिले में 137 घोषणाएं हुई हैं, जिसमें 54 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं और 44 में कार्य गतिमान हैं. ऐसे में जिलाधिकारी ने गतिमान कार्यों में तेजी लाने समेत कार्य पूर्ण करने के निर्देश सबंधित विभागों और कार्यदायी संस्थाओं को दिए हैं. इसके अलावा लंबित सड़क मार्ग निर्माण को लेकर वन भूमि हस्तांतरण के मामलों में जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी और वन विभाग को संयुक्त सर्वेक्षण कर रिपोर्ट को उप जिलाधिकारी कपकोट को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

स्वतंत्रता दिवस के संबंध में अधिकारियों को निर्देश:स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर कहा कि 15 अगस्त की पूर्व संध्या तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उक्त अवधि में स्वच्छता अभियान, तिरंगा संगीत कार्यक्रम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों का सम्मान और तिरंगा प्रतिज्ञा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details