जयपुर: जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई. जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण जिले की जनसुनवाई में करीब 61 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे. इनमें से कुछ शिकायतों का हाथों हाथ निस्तारण भी किया गया. जनसुनवाई में जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. सचिव राजन विशाल भी वीसी से जुड़े और उन्होंने साफ तौर पर अधिकारियों को चेतावनी दी कि शिकायतों का सही तरीके से निस्तारण किया जाए, यदि निस्तारण के बाद कोई शिकायत आती है तो जिम्मेदार अधिकारी के लिए ठीक नहीं होगा.
जनसुनवाई में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने आपदा से हुए नुकसान का मुद्दा उठाया. इस दौरान जमीनों से जुड़े हुए मामले अधिक आए. जमीनों पर अतिक्रमण, पत्थरगढ़ी, रास्ता देने जैसे मामले लेकर फरियादी जनसुनवाई में पहुंचे. इसके अलावा पानी सड़क आदि से जुड़ी समस्याएं लेकर भी लोग आए.
तहसीलदार ने मारा चांटा:जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने समस्या सुनकर संबंधित अधिकारी के पास फरियादी को भेजा और कई मामलों का तुरंत समाधान भी किया गया. जमवारामगढ़ से आए एक फरियादी ने बताया कि वह तहसीलदार के पास गया था और तहसीलदार ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. उसके दस्तावेज फाड़ दिए और चांटे भी मारे. एक फरियादी ने कहा कि वह 13 महीने से रास्ता देने का एक मामला लेकर आ रहा है, लेकिन अभी तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की आपदा से जुड़ी समस्याएं भी जन सुनवाई में उठाई. एक विधायक ने आपदा के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को जल्द मुआवजा देने की मांग उठाई.