राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुचामन में जिला स्तरीय पुलिस वर्कशॉप: डीआईजी अजमेर रेंज बोले-कारोबारियों से फिरौती मामले में जल्द होगा खुलासा - DIG ON EXTORTION CASE IN KUCHAMAN

कुचामनसिटी में शनिवार को अजमेर रेंज डीआईजी ने कहा कि कारोबारियों से फिरौती मामले में जल्द खुलासा होगा.

DIG on extortion case in Kuchaman
अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश (ETV Bharat Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2024, 9:27 PM IST

कुचामनसिटी: डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन सिटी में शुक्रवार को नागौर व डीडवाना जिले के पुलिस अधिकारियों की जिला स्तरीय पुलिस वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश और जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, नारायण टोगस सहित दोनों जिलों के 150 से ज्यादा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया.

कारोबारियों से फिरौती मामले में होगा बड़ा खुलासा (ETV Bharat Kuchaman City)

एडीजे न्यायधीश सुंदर लाल खारोल ने पुलिस अधिकारियों को नए कानूनों की जानकारी दी. न्यायधीश खारोल की ओर से पुलिस अधिकारियों को संगठित अपराध और साइबर अपराधों पर नियंत्रण के तरीके बताए गए. साथ ही बेहतर पुलिसिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया. इस वर्कशॉप में आईजी ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि डीआईजी व आईजी रैंक के अधिकारियों की पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने गत दिनों मीटिंग ली थी. इन मीटिंगों में जो प्रशिक्षण और जानकारी दी गई, उससे अब जिला और थाना स्तर के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

पढ़ें:कुचामन के व्यापारी को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी, 2 दिन का दिया टाइम, पीड़ित ने दी शिकायत

आईजी ओम प्रकाश ने कहा कि कुचामन में पांच कारोबारियों को फिरौती के लिए दी गई धमकी मामले में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है. जल्द ही डीडवाना कुचामन पुलिस मामले का खुलासा करेगी. उन्होंने कहा कि कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच के बाद खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details