कुचामनसिटी: डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन सिटी में शुक्रवार को नागौर व डीडवाना जिले के पुलिस अधिकारियों की जिला स्तरीय पुलिस वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश और जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, नारायण टोगस सहित दोनों जिलों के 150 से ज्यादा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया.
एडीजे न्यायधीश सुंदर लाल खारोल ने पुलिस अधिकारियों को नए कानूनों की जानकारी दी. न्यायधीश खारोल की ओर से पुलिस अधिकारियों को संगठित अपराध और साइबर अपराधों पर नियंत्रण के तरीके बताए गए. साथ ही बेहतर पुलिसिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया. इस वर्कशॉप में आईजी ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि डीआईजी व आईजी रैंक के अधिकारियों की पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने गत दिनों मीटिंग ली थी. इन मीटिंगों में जो प्रशिक्षण और जानकारी दी गई, उससे अब जिला और थाना स्तर के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.