दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली पदयात्रा, की ये अपील - DELHI ELECTION 2025

मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तर पूर्वी दिल्ली में पदयात्रा निकाली गई. इस दौरान 'चलो चलें मतदान करें' गाना भी लॉन्च किया गया.

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई पदयात्रा
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई पदयात्रा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 20, 2025, 7:23 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने और मतदान के महत्व को समझाने के उद्देश्य से उत्तर पूर्वी जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) अजय कुमार ने रविवार को वोटर जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया. इस पदयात्रा में सरकारी अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया.

पदयात्रा की शुरुआत एईआरओ कार्यालय, मुस्तफाबाद से हुई जो सादतपुर, दयालपुर एवं भजनपुरा के मुख्य मार्ग से होते हुए भजनपुरा बाजार के मेन चौक पर समाप्त हुई. इस दौरान डीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मतदान केवल एक अधिकार ही नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है. पदयात्रा में प्रतिभागियों ने स्लोगन लिखे पोस्टर और बैनर के माध्यम से जागरूक किया.

मतदान में भाग लेने के लिए संकल्प: कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 'चलो चलें मतदान करें' गाना भी लॉन्च किया. इसमें प्रत्येक मतदाता को मतदान प्रक्रिया और उसके महत्व के साथ मतदाता के अधिकार के बारे में वोट करने की अपील की गई है. इस मौके पर एसडीएम आमोद भरतवाल भी मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और बड़े पैमाने पर मतदान में भाग लेने का संकल्प लिया.

लोगों से की अपील: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस तरह की जागरूकता गतिविधियां चुनावी प्रक्रिया को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं. साथ ही यह भी अपील की, कि सभी मतदाता समय पर अपने मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त करें. यह पहल मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details