बाड़मेर: जिला कलेक्टर टीना डाबी ने पदभार ग्रहण करने के बाद रविवार को शहर के हालात जानने के लिए औचक निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर टीना डाबी के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चंदावत नगर परिषद आयुक्त विजय प्रताप सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं पुलिस के अधिकारी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे.
अधिकारियों को दिए निर्देश : टीना डाबी ने मुख्य चौराहे से लेकर शहर की तंग गलियों में भी निरिक्षण किया. उन्होंने सर्किट हाउस, बस स्टैंड, महिला थाना, जसदेर तालाब, बीएससी चौराहा, शहीद सर्किल, कृषि मंडी रोड, चौहटन चौराहा, अहिंसा सर्किल का निरीक्षण कर शहर की सफाई व्यवस्था और बदहाल सड़कों के साथ यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने नगर परिषद की आयुक्त विजय प्रताप सिंह को शहर में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत को लेकर एनएचआई और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.