राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: सांभर झील में मृत मिले पक्षियों को लेकर कलेक्टर ने दी सख्त हिदायत, बोले- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त - सांभर झील में मृत मिले पक्षी

जिला कलेक्टर ने सांभर झील में पक्षियों के संरक्षण और बेहतर रखरखाव के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2024, 7:00 AM IST

जयपुर : जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को सांभर झील एवं झील क्षेत्र के आस पास के क्षेत्र और झील में आने वाले पक्षियों की देखभाल एवं संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए निर्देशित किया है. झील में मृत मिले पक्षियों के मामले में कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला कलेक्टर ने सांभर झील में पक्षियों के संरक्षण और बेहतर रखरखाव के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को झील और आस पास के क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने, झील क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पढ़ें.Rajasthan: सांभर झील में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी, प्रशासन कर रहा निगरानी

जिला कलेक्टर सोनी ने सांभर के उपखण्ड अधिकारी को सभी विभागों से समन्वय करते हुए रेस्क्यू कार्य शुरू करने, सांभर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने, पक्षियों में रूचि रखने वालों को पक्षी मित्र के रुप में प्रोत्साहित करने एवं उनका रेस्क्यू कार्य में सहयोग लेने के लिए निर्देश दिए. वहीं, जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को मृत पक्षियों के निस्तारण के लिए गाइडलाइन जारी करने एवं झील क्षेत्र में तैनात कार्मिकों को मृत पक्षियों के निस्तारण एवं घायल पक्षियों के उपचार के संबंध में आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देने करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सांभर साल्ट लिमिटेड के अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में ज्यादा से ज्यादा संसाधन मुहैया करवाने, वन विभाग के अधिकारियों को पक्षियों का रेस्क्यू कार्य शुरू करने और अस्थाई रेस्क्यू सेंटर संचालित करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details