देहरादून: रायपुर क्षेत्र में वृद्ध महिला की जमीन पर कब्जा कर बढ़े स्तर पर संचालित गैस गोदाम को जिलाधिकारी के निर्देश पर सीज किया गया है. लीज खत्म होने के बाद भी गैस गोदाम चल रहा था, जिसके बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों से नाराजगी जताई और तीन दिन में दस्तावेज नहीं किए जाने पर लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए. एसडीएम को जांच के आदेश दिए गए थे.
बता दें कि जिलाधिकारी सविन बंसल के जनसुनवाई कार्यक्रम में गढीकैंट निवासी 95 वर्षीय महिला ने उनकी भूमि पर अवैध रूप से संचालित गैस गोदाम होने और भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की थी. संज्ञान में आते ही डीएम ने अवैध गैस गोदाम का लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए और शिकायती पत्र में सभी बिंदुओं पर विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश राजस्व विभाग को दिए. साथ ही विभागीय अधिकारियों से पूछा कि इतने लंबे समय से जिम्मेदार विभागों द्वारा इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई.