अजमेर:देश भर में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इस कड़ी में अजमेर में भी सोमवार को जिला प्रशासन, पुलिस, सीआरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विभिन्न मार्गों से होती हुई तिरंगा यात्रा का समापन रीजनल कॉलेज के सामने नई चौपाटी पर हुआ.
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कार्यक्रम में कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश को लंबे संघर्ष के बाद आजादी मिली थी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. इस अद्भुत अभियान के माध्यम से सभी को जोड़ने का प्रयास किया गया है. देश का झंडा तिरंगा हमारी आन बान का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह की परिस्थितियों हमारे पड़ोसी मुल्कों में बन रही है. इससे निश्चित रूप से यह स्पष्ट हो गया है कि देश के चारों और दुश्मन बढ़ते जा रहे हैं. उनका मुकाबला करने के लिए एकजुट होकर देश की रक्षा का प्रण लें.