मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में असंतोष खुलकर सामने आया है. चिरमिरी नगर निगम के बाद अब मनेंद्रगढ़ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी उभरकर आई है. मनेंद्रगढ़ नगरपालिका के 22 वार्डों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा के बाद 6 वार्डों में पार्टी से जुड़े पुराने पार्षदों ने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
छह पार्षदों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान : राखी सिंह, ममता सोनी, शिव यादव, पप्पू हुसैन, सपन महतो जैसे कांग्रेस से जुड़े पुराने पार्षदों ने टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ने का घोषणा कर दी है. इनमें सबसे बड़ी नाराजगी महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राखी सिंह की ओर से देखने को मिली, जिन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
राखी सिंह ने लगाए गंभीर आरोप :महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राखी सिंह ने इसे लेकर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. राखी सिंह के मुताबिक पार्टी ने पहले वार्ड नंबर 21 से उनका नाम तय कर सूची जारी की. लेकिन अंतिम समय में बी-फॉर्म में नाम बदलकर किसी और का नाम डाल दिया गया.
मैंने कांग्रेस पार्टी को 15 साल दिए, हर आंदोलन और कार्यक्रम में भाग लिया, लेकिन मेरे साथ अन्याय हुआ. जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि 22 नेताओं ने उनका समर्थन किया था. फिर भी उनका नाम काट दिया गया. इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमुख पटेल जिम्मेदार हैं- राखी सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी