मेरठ: जिले के मोदीपुरम के सिवाया टोल प्लाजा पर सोमवार को टोल शुल्क के विवाद में टोल की महिला कर्मचारियों व भाकियू संघर्ष मोर्चा की महिला कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच पुलिस से भी धक्का-मुक्की की गई. थाने पहुंचने के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया. टोल प्लाजा के अधिकारियों की तहरीर पर भाकियू संघर्ष मोर्चा के 16 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न मांगों का ज्ञापन देने के लिए एसएसपी कार्यालय जा रहे थे. मेरठ महोत्सव में पुलिस तैनात होने के चलते अधिकारियों ने संगठन से दादरी बॉर्डर पर सीओ सरधना को ज्ञापन देने की बात कहकर वापस भेज दिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार में सवार होकर पदाधिकारी व कार्यकर्ता दादरी के लिए रवाना हो गए.