उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में टोल पर विवाद, भाकियू की महिला कार्यकर्ता और टोल कर्मचारी भिड़ीं, जमकर मारपीट - FIGHTING AT MEERUT TOLL PLAZA

टोल प्लाजा के एचआर हेड की तहरीर पर पुलिस ने भाकियू संघर्ष मोर्चा के 16 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है.

भाकियू की महिला कार्यकर्ता और टोल कर्मचारी भिड़ी
भाकियू की महिला कार्यकर्ता और टोल कर्मचारी भिड़ी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 12:25 PM IST

मेरठ: जिले के मोदीपुरम के सिवाया टोल प्लाजा पर सोमवार को टोल शुल्क के विवाद में टोल की महिला कर्मचारियों व भाकियू संघर्ष मोर्चा की महिला कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच पुलिस से भी धक्का-मुक्की की गई. थाने पहुंचने के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया. टोल प्लाजा के अधिकारियों की तहरीर पर भाकियू संघर्ष मोर्चा के 16 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

भाकियू की महिला कार्यकर्ता और टोल कर्मचारी भिड़ी (Video Credit; ETV Bharat)

दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न मांगों का ज्ञापन देने के लिए एसएसपी कार्यालय जा रहे थे. मेरठ महोत्सव में पुलिस तैनात होने के चलते अधिकारियों ने संगठन से दादरी बॉर्डर पर सीओ सरधना को ज्ञापन देने की बात कहकर वापस भेज दिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार में सवार होकर पदाधिकारी व कार्यकर्ता दादरी के लिए रवाना हो गए.

सिवाया टोल प्लाजा पर पहुंचते ही टोल शुल्क नहीं देने पर महिला कर्मचारी ने कार को नहीं निकाला, जिस पर महिला कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. महिला कार्यकर्ताओं ने लाइन नंबर आठ पर वाहनों को खड़ा कर हंगामा किया. टोल कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि भाकियू महिला कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने टोल की तीन महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट की. भाकियू की महिला कार्यकर्तों ने भी मारपीट का आरोप लगाया और धरना देने वहीं बैठ गई. वहीं, दोनों पक्षों में हुई मारपीट टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस बारे में सीओ दौराला सुचिता सिंह सीओ सरधना सीओ कंकरखेड़ा ओर पल्लवपुरम पुलिस भी हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें:मेरठ में महिला पीटीओ पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

यह भी पढ़ें:मेरठ में महिला PTO पर जानलेवा हमला, मोबाइल छीना, गाड़ी से खींचने का किया प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details