राजस्थान

rajasthan

मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान तय रास्ते से अलग जाने के लिए अड़े कुछ लोग, पुलिस ने संभाली स्थिति - Eid Miladunnabi Procession

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2024, 3:29 PM IST

बारां में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान कुछ लोग तय रास्ते से अलग जाने के लिए अड़ गए और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद पुलिस ने स्थिति को संभाला और जुलूस को तय मार्ग से ही आगे भेजा गया.

जुलूस के रास्ते को लेकर विवाद
जुलूस के रास्ते को लेकर विवाद (ETV Bharat Baran)

बारां एसपी राजकुमार चौधरी (ETV Bharat Baran)

बारां :ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान शहर के प्रताप चौक पर जुलूस के रास्ते को लेकर विवाद हो गया. पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को समझाया और मामला शांत करवाया. डीएसपी ओमेंद्र सिंह ने कहा कि जुलूस को तय रास्ते से ही आगे जाने दिया गया.

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि जुलूस में से कुछ लोग तय मार्ग के अलावा दूसरे मार्ग पर जाने के लिए अड़े हुए थे. जुलूस में शामिल कुछ लोग चार मूर्ति चौराहे तक जाने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें सख्ती से रोकते हुए तय मार्ग पर ही आगे भेजा गया. इसके बाद जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. एसपी ने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें-डीडवाना में अकीदत से मनाया ईद मिलादुन्नबी, निकाला जुलूस

तय रास्ते पर भेजा गया जुलूस :एसपी ने जानकारी दी कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर में जूलूस निकला जा रहा था. जैसे ही जुलूस प्रताप चौक पर पहुंचा, जो पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग था, लेकिन कुछ लोग जुलूस से अलग होकर नारेबाजी करते हुए दूसरे रास्ते पर जाने लगे, जिन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की. एएसपी राजेश चौधरी और एसपी राजकुमार चौधरी ने खुद मोर्चा संभाला और उन्हें तय रास्ते से भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details