रायपुर: गुरुवार को रायपुर नगर निगम के पंडरी थाना स्थित जोन कार्यालय 9 में भाजपा पार्षद और ठेकेदार के बीच विवाद के बाद हाथापाई का मामला सामने आया है. ठेकेदार ने भाजपा पार्षद पर मारपीट करने का आरोप लगाया. इधर पार्षद ने भी ठेकेदार पर धमकी देने की शिकायत थाने में की.
ठेकेदार का भाजपा पार्षद पर आरोप:ठेकेदार ओम राठौर का आरोप है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड के भाजपा पार्षद रोहित कुमार साहू ने उस पर बोतल फेंक कर मारा. जिससे उसके नाक पर गहरी चोट आई है. ठेकेदार ओम राठौर ने बताया कि पिछले चार-पांच साल से पार्षद रोहित साहू अपने चाहने वालों को किसी भी काम का टेंडर दिला रहा था. ठेकेदार ने बताया कि बड़ी मुश्किल से उसने एक आवेदन टेंडर फॉर्म के लिए भरा था, जिसका टेंडर गुरुवार को खुलना था. इसी सिलसिले में सभी जोन कार्यालय पहुंचे थे. ओम राठौर ने आगे बताया कि पार्षद रोहित साहू कार्यालय पहुंचा, उसने उसके साथ हाथ मिलाया और उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा.
पार्षद रोहित साहू ने बोतल उठाकर मेरे नाक पर फेंका और मेरे नाक में चोट आ गई. मेरी रोजी-रोटी भी ठेकेदारी से चलती है: ओम राठौर, ठेकेदार