अनूपगढ़: शहर के वार्ड नंबर 13 में भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने शनिवार को गंभीर रूप ले लिया. दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, यह बढ़ते-बढ़ते फायरिंग और पत्थरबाजी तक पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस उपाधीक्षक अमरजीत चावला ने बताया कि अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 13 में चल रहे भवन निर्माण के दौरान दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. विवाद का कारण प्लॉट का स्वामित्व को लेकर उपजा विवाद था. एक पक्ष का कहना था कि मनोहर सिंह राजपूत अपने पट्टेशुदा प्लॉट पर निर्माण करवा रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसे अवैध कब्जा बताते हुए विरोध किया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू हो गई. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार और डीएसपी अमरजीत चावला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.