फरीदाबाद: पृथला के फतेहपुर बिल्लौच गांव में बच्चों के झगड़े को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई. इस झगड़े में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है. झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया. पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
फरीदाबाद में दो पक्षों में विवाद: पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया. पीड़ित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. बताया जा रहा है कि पृथला के फतेहपुर बिल्लौच गांव में बच्चों का झगड़ा हो गया था. जिसे लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. झगड़ा इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गई. घायल अर्जुन ने बताया कि उसका भतीजा कहीं से आ रहा था, तो आरोपियों ने उस पर देसी कट्टा तान दिया.
फायरिंग में एक की मौत: पीड़ित परिवार जब शिकायत करने के लिए दबंगों के घर पहुंचा, तो उन पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया और इसके बाद आरोपियों ने कई राउंड गोलियां भी चलाई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है.