रानीखेत: विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के भाई और उनके भांजे के खिलाफ भतरौंजखान थाने में सीम मिचोली गांव के प्रधान ने मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं विधायक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस जांच में लगी है.
सीम मिचौली के ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मंगलवार को जब वह पीपल मंडी से भतरौंजखान पहुंचे तो इस दौरान विधायक के भाई तथा भांजे ने वाहन रोका तथा बाहर निकालकर मारपीट की गाली गलौच करने के साथ धमकी दी. विधायक के भाई सतीश नैनवाल ने पुलिस को तहरीर में आरोप लगाया कि वह रामनगर रोड पर अपने वाहन के पास जा रहे थे. तभी दूसरे वाहन में बैठे संदीप खुल्बे ने उन्हें गाली दी. विरोध करने पर संदीप खुल्बे ने मारपीट की तथा लोहे की रॉड से मारने का प्रयास किया.