ऋषिकेश: इंद्रमणि बडोनी चौक और नगर निगम ऋषिकेश के सामने से संचालित होने वाले वाहनों को लेकर चालकों के बीच विवाद हो गया है. दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. यह विवाद अब ऋषिकेश कोतवाली तक पहुंच गया है, जहां विवाद को हल निकालने की कोशिश की जा रही है.
वाहन चालकों के बीच हुआ विवाद:इंद्रमणि बडोनी चौक से पहाड़ी मार्गों पर जाने वाले छोटे फोर व्हीलर वाहन चालकों का आरोप है कि नगर निगम ऋषिकेश के बाहर से वाहनों की डग्गा मारी हो रही है. जिससे उनकी रोजी-रोटी पर प्रभाव पड़ रहा है, जबकि नगर निगम के बाहर से संचालित होने वाले वाहन चालकों का कहना है कि पिछले चार दशक से वह अपने वाहनों को नगर निगम के बाहर से संचालित कर रहे हैं. यह वाहन डाडा मंडल की सवारी को लेकर जाते हैं. इसके अलावा अन्य कहीं की सवारी को वह नहीं उठाते हैं. ऐसे में उन पर लगाए जा रहे हैं आरोप बे बुनियादी हैं.