मुरैना। शमशान घाट की जमीन को हथियाने आज मुरैना में दो पक्षों के बीच गोलियां चल गई. इस गोलीबारी में तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सुमावली थाना क्षेत्र स्थित नैना बसई गांव की है. पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.
श्मशान घाट की जमीन खाली करने से किया मना
जानकारी के अनुसार जिले के सुमावली थाना क्षेत्र स्थित नैना बसई गांव में मोहन सिंह ने शमशान घाट की जमीन पर कब्जा कर लिया था. शमशान घाट की जमीन पर अतिक्रमण होते देख गांव के ही दीवान सिंह ने आपत्ति जताई. दीवान ने उससे श्मशान घाट की जमीन को खाली करने के लिए कहा. उसने बात मानने से इंकार कर दिया, तो दीवान ने गांव में पंचायत बुलाई. बताते हैं कि, पंचायत में भी मोहन ने शमशान घाट की जमीन को खाली करने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. पंचायत खत्म होने के बाद जब सभी लोग अपने-अपने घरों को जाने लगे, तो दीवान सिंह भी अपने परिजन पूरन सिंह, पप्पू, भारत, देवेंद्र, संजय व सतेंद्र व दलबीर के साथ अपने घर के लिए चल दिया.