नालंदा: बिहार में इन दिनों बदमाशों का मनोबल सातवें आसमान पर है. अभी कुछ दिन पहले ही नालंदा में एक पत्रकार को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. पुलिस इस मामले को सुलझाने में लगी ही थी कि फायरिंग का एक और मामला सामने आ गया है. नालंदा में एक छात्र को पैर पर गोली मारकर घायल कर दिया गया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
गोलापर हवाई अड्डा के पास मारी गोली: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित गोलापर हवाई अड्डा के निकट बदमाशों ने एक बी-फार्मा के छात्र पर फायरिंग कर दी. गोली छात्र के पैर में लगी है, जिससे वह जख़्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ लाया गया है, जहां वह इलाजरत है.
एडमिशन के पैसों को लेकर हुआ विवाद: घटना के संबंध में घायल छात्र के दोस्त संदीप कुमार ने बताया कि वह बिहाशरीफ के बियाबानी स्थित जेपी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में 2nd सेमेस्टर का छात्र है. वह कंसल्टेंसी के माध्यम से दूसरे छात्रों का एडमिशन कराने के लिए पैसों का लेनदेन करता था. उसने एक युवक से एडमिशन के नाम पर ₹70,000 नगद लिया था. जबकि उसे ₹40,000 का रिसिविंग ही दिया. इस पर उसने बाकि ₹30,000 का हिसाब मांगा तो दोनों के बीच विवाद होने गया.
बीच-बचाव करने गया था छात्र: जिसके बाद कॉलेज से निकलने पर प्लानिंग के तहत गोलापर हवाई अड्डा फील्ड में घात लगाकर बैठा बदमाशों ने युवक के साथ पहले गाली गलौज की. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे. इस बीच एग्जाम देकर निकल रहे एक अन्य छात्र ने देखा तो वह बीच-बचाव करने के लिए पहुंचा. इस बीच बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे बीच बचाव करने गए दूसरे छात्र को गोली लग गई और आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकले.
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ला निवासी बब्लू कुमार के 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल बिहाशरीफ में चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना पाकर दीपनगर थानाध्यक्ष नारदमुनि दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंच गए है और मामले की जांच में जुट चुके हैं.
"एक छात्र को पैर पर गोली मारने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही हमारी टीम सदर अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घायल छात्र से पूछताछ जारी है. प्रथम दृष्टया से मामला पैसों की लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है." - नूरुल हक, सदर डीएसपी, नालंदा
इसे भी पढ़े- नालंदा में महिला की गोली मारकर हत्या, पति ने चोरों पर लगाया आरोप तो पुलिस ने बताया संदिग्ध