धौलपुरःजिले के एक निजी स्कूल में भूगोल का प्रैक्टिकल कराने को लेकर परीक्षक और स्कूल संचालक के बीच विवाद सामने आया है. परीक्षक ने जहां निजी स्कूल संचालक पर विद्यार्थियों को नकल कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. मामले में परीक्षक और निजी स्कूल संचालत ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को शिकायत दी है. शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल पहुंचकर मामले का जायजा लिया है.
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. स्कूल संचालक और परीक्षक द्वारा एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है. स्कूल पहुंचकर हालातो का जायजा भी लिया है. उन्होंने बताया कि स्कूल पहुंचने से पहले ही विद्यार्थी अपने घर चले गए थे. उन्होंने बताया कि परीक्षक को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नियुक्त किया है. स्कूल संचालक ने परीक्षक पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, परीक्षक द्वारा स्कूल संचालक पर नकल कराने के आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.