नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन की कार्यवाही में आज नियम 55 के तहत विशेष उल्लेख के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर चर्चा की अनुमति दी. आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संविधान की जीत को लेकर सबको बधाई दी और आभार जताया.
आप विधायक कुलदीप ने कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी वोटों की चोरी करने वाली पार्टी है. अब यह सबको पता लग गया है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव कैसे लड़ रही है? वह चुनाव लड़ रही है ईडी और सीबीआई के दम पर. उसके साथ-साथ वैलेट पेपर और ईवीएम में भी जुगाड़ किया जा रहा है.
वहीं, विधायक संजीव झा ने कहा कि, "केंद्र सरकार को न संविधान पर भरोसा है ना जनतंत्र पर. सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने साफ कर दिया है कि 20 वोट इंडिया एलायंस के पास था और 16 वोट बीजेपी के पास था. जब इंडिया गठबंधन के 20 वोट थे तो बीजेपी ने प्रत्याशी उतारा ही इसलिए कि उनकी मंशा गलत थी. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा. देश में जनतंत्र सुरक्षित रही है. ऐसे में हम सब का जिम्मेदारी बन जाती है कि इसकी रक्षा करें."
सोमनाथ भारती ने कहा कि, "इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएगा यह सब देखेंगे." चर्चा में हिस्सा लेते हुए दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि, "यह मुकदमा पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह पर ही नहीं, देश के गृह मंत्री पर भी चलना चाहिए. बीजेपी के नेताओं के खिलाफ भी चलनी चाहिए जिन्होंने ऐसा निर्देश दिया था."