गोपालगंज : बिहार में शराबबंदी के कारण कभी जहरीली शराब से लोगों की जान चली जाती है, तो कभी पुलिसकर्मी की हत्या कर दी जाती है. कुछ ऐसा ही मामला गोपालगंज से सामने आया है.
जेल से लौटा तो चौकीदार को मार डाला :दरअसल, शराब कांड में जेल गए तस्कर ने बदले की भावना से बेटे के साथ मिलकर चौकीदार की हत्या कर दी. यही नहीं गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर भी फायरिंग की. वो अलग बात है कि जवाबी कार्रवाई में एक जख्मी हो गया और दो गिरफ्तार हुआ है.
पुलिस पहंची तो कर दी फायरिंग : जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव के पास सोमवार की रात हुए चौकीदार हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस दौरान हत्यारोपी की गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग हुई. जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी जख्मी हो गया. जिसे पुलिस द्वारा अपनी अभिरक्षा में रखकर सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.
चौकीदार की मिली थी डेड बॉडी : इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि, मंगलवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि सोनवलिया बांध के पास चौकीदार की डेड बॉडी मिली है. प्राप्त सूचना के आधार पर सभी वरीय पदाधिकारी और एफएसएल को घटना स्थल पर भेजा गया. साथ ही मेरे द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया.
''घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत एक टीम का गठन किया. जांच करना शुरू किया तो पता चला कि एक शराब कारोबारी सुरेंद्र राय और उसका बेटा विकेश राय इन दोनों की इस घटना में सहभागिता रही है.''- अवधेश दीक्षित, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज
'काफी दिनों से बदला लेने की प्लानिंग कर रहा था' :एसपी ने बताया कि घटना की मुख्य वजह यह है कि आरोपी सुरेंद्र राय अगस्त महीने में शराब तस्करी मामले में जेल गया था. जिसके बाद अक्टूबर महीने में जेल से छूट कर आया था. सुरेंद्र राय को लगा कि जेल भिजवाने में चौकीदार का ही हाथ था. जिसके प्रतिशोध में काफी दिनों से बदला लेने का प्लान तैयार कर रहा था.