रायपुर: छत्तीसगढ़ दिव्यांग संघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में CM विष्णुदेव साय से अपनी मांगों को लेकर मुलाकात की. दिव्यागों ने प्रदेश में फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र से नौकरी कर रहे लोगों के नाम का खुलासा करने, पेंशन, अन्य अधिकार और संरक्षण संबंधित बातें CM साय के सामने रखी. इसके बाद दिव्यांग संघ ने 28 अगस्त को रायपुर में विशाल दिव्यांगजन स्वाभिमान पैदल मार्च करने का आह्वान किया. यह पैदल मार्च 28 अगस्त को सुबह 10 बजे मरीन ड्राइव से घड़ी चौक होते हुए मुख्यमंत्री निवास तक होगा.
दिव्यांग सेवा संघ का 28 अगस्त को प्रदर्शन:छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ के अध्यक्ष बोहित राम चंद्रकार ने बताया-"छत्तीसगढ़ में दिव्यांगजनों के अधिकारों की मांगों को लेकर हमने सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से मुलाकात कर चुके हैं. प्रशासनस्तर पर प्रमुख सचिव, सचिव, उप सचिव, कलेक्टर और संचालक से मिल चुके हैं लेकिन दिव्यांगों के लिए किसी भी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की गई. इससे खिलाफ 28 अगस्त को सुबह 10 बजे से पैदल मार्च निकालेंगे. मांगे पूरी होने तक दिव्यांग पैदल मार्च निकालेंगे."
छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ के अध्यक्ष ने बताईदिव्यांगों की ये है प्रमुख मांगे:
फर्जी दिव्यांग शासकीय कर्मचारियों अधिकारियों को बर्खास्त करना