दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP में शामिल हुए राष्ट्रीय दिव्यांग सेना से जुड़े लोग, MLA कुलदीप कुमार ने दिलाई सदस्यता - आम आदमी पार्टी

National Disabled Army join AAP: आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी को और मजबूत करने के लिए दिव्यांगजन पार्टी में शामिल हुए.

AAP में शामिल हुए राष्ट्रीय दिव्यांग सेना से जुड़े लोग
AAP में शामिल हुए राष्ट्रीय दिव्यांग सेना से जुड़े लोग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 7, 2024, 8:44 PM IST

AAP में शामिल हुए राष्ट्रीय दिव्यांग सेना से जुड़े लोग

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप कुमार ने राष्ट्रीय दिव्यांग सेना से जुड़े दिव्यांगजनों व अन्य लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के लोगों के पास भाजपा और कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं था, लेकिन आज अरविंद केजरीवाल विकल्प के रूप में उभरे हैं. लोग उनके कार्य से प्रभावित हो रहे हैं.

विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी को खत्म करने पर लगी हुई है. इसके लिए लगातार पार्टी के नेताओं के घर दफ्तर पर रेड कराई जा रही है. लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली के लोग अपने बड़े बेटे केजरीवाल को अपार स्नेह दे रहे हैं. क्योंकि केजरीवाल शिक्षा, चिकित्सा, तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की सुविधा देने के साथ लगातार अन्य काम कर रहे हैं. इसलिए लगातार आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ रहा है. लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो शिक्षा और स्वास्थ्य के मॉडल की बात करती है. आप ने ही दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को इतना ऊपर उठाया कि इसकी चर्चा देश-विदेश में हो रही है. लोगों को पता है कि यह पार्टी आने वाले समय में देश का भविष्य है. आम आदमी पार्टी पिछले 10 साल में खड़ी हुई है. दो बार राज्य में सरकार बनाई.

राष्ट्रीय दिव्यंग सेना से जुड़े नन्हे शर्मा ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में जीत दर्ज करने के बाद इतिहास बनाया है. उनकी तमाम उपलब्धियां को देखते हुए हम लोगों ने आप की सदस्यता लेने का निर्णय लिया है. आज भारत में 9 करोड़ दिव्यांगजन अपनी जीविका चलाते हैं. सभी लोग मतदाता हैं. हम भी राजनीति कर सकते हैं. केजरीवाल ने वह करके दिखाया, जो किसी और पार्टी के नेता ने नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details