नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप कुमार ने राष्ट्रीय दिव्यांग सेना से जुड़े दिव्यांगजनों व अन्य लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के लोगों के पास भाजपा और कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं था, लेकिन आज अरविंद केजरीवाल विकल्प के रूप में उभरे हैं. लोग उनके कार्य से प्रभावित हो रहे हैं.
विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी को खत्म करने पर लगी हुई है. इसके लिए लगातार पार्टी के नेताओं के घर दफ्तर पर रेड कराई जा रही है. लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली के लोग अपने बड़े बेटे केजरीवाल को अपार स्नेह दे रहे हैं. क्योंकि केजरीवाल शिक्षा, चिकित्सा, तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की सुविधा देने के साथ लगातार अन्य काम कर रहे हैं. इसलिए लगातार आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ रहा है. लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं.