पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी में ड्रेनेज सिस्टम भगवान भरोसे है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शहर के विभिन्न जगहों पर नाले का पानी सड़क पर बह रहा है और नगर परिषद प्रशासन इसको लेकर बेफिक्र है. ईटीवी भारत ने जब इसकी पड़ताल की तो हमने देखा कि पिछले दो महीने से मसौढ़ी के गंगाचक मोहल्ले में नाले का गंदा पानी सड़कों पर फैला था. गंदा पानी घरों में घुसने लगा था. इस खबर को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से चलने के बाद नगर परिषद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुधवार से नाली सफाई का कार्य शुरू करवाया.
मसौढ़ी में सफाई का काम शुरू:गंगाचक मलिकाना मोहल्ले नगर परिषद प्रशासन जेसीबी मशीन से नाले की सफाई की जा रही है. कई जगहों पर नाले के अंदरूनी भाग को तोड़कर उसे पानी निकासी का कार्य को प्रारंभ कर दिया है. जिसको लेकर गंगाचक मालिकाना के संजू देवी, रंजू कुमारी, सोनू सहारा अरविंद कुमार कई मोहल्ले वासियों ने ईटीवी भारत को के प्रति आभार भी प्रकट किया है.
जीना हो गया दुश्वार:गंगाचक मलिकाना के सोनू सहारा ने बताया कि पिछले दो महीने से नाले का पानी सड़कों पर बह रहा था. अब घरों में घुसने लगा था. जिसको लोगों को घर से निकलने के लिए अपने घर के सामने लकड़ी का पत्थर रखकर घर से निकलना पड़ रहा था. इसको लेकर लोगों में गुस्सा और रोष था.