छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट जल्द, इन राज्यों से बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी - DIRECT FLIGHTS FROM RAIPUR

छत्तीसगढ़ हवाई सेवा के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाने जा रहा है. दुबई और सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है

DIRECT FLIGHTS FROM RAIPUR
हवाई सेवा में आगे बढ़ता छत्तीसगढ़ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 20, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Nov 20, 2024, 5:04 PM IST

रायपुर: विमान सेवा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ जल्द ही अंतराष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी और मजबूती दर्ज करने जा रहा है. रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से जल्द ही सिंगापुर और दुबई के लिए विमान सेवा की शुरुआत होने जा रही है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से सीएम विष्णुदेव साय की मुलाकात में रायपुर से सिंगापुर और दुबई के बीच विमान सेवा को हरी झंडी मिली है. छत्तीसगढ़ की हवाई कनेक्टिविटी को और मजबूत करने पर भी चर्चा हुई है. इसके साथ राज्य के क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास पर मंथन हुआ है.

रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान: रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान की सौगात केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने दी है. जल्द ही रायपुर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इस विमान सेवा की शुरुआत होगी. यह उड़ान सेवा रायपुर से दुबई और रायपुर से सिंगापुर के लिए डायरेक्ट होगी. इसके साथ ही रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो हब विकसित करने का प्रोसेस भी जल्द शुरू करने का ऐलान किया गया है. रायपुर एयरपोर्ट से पटना एवं रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने पर सहमति बन गई है. केंद्रीय विमानन मंत्रालय से इसकी अनुमति भी मिल गई है.

सीएम साय का दिल्ली दौरा (ETV BHARAT)

रायपुर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्टेट्स देने की मांग: सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्टेट्स देने की मांग की है. सीएम साय ने रायपुर एयरपोर्ट को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से दिल्ली में बातचीत की. इस चर्चा में उन्होंने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग की है. इससे कृषि और बागवानी उत्पादों के परिवहन को बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा की बड़ी संभावनाएं हैं. इस कदम से राज्य के आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा और वैश्विक स्तर पर कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल पैसेंजर ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए रायपुर से सिंगापुर के बीच सीधी हवाई सेवा की मांग की गई है. इसके अलावा रायपुर से दुबई के लिए सीधी उड़ानों की आवश्यकता पर चर्चा की गई है. इन मार्गों पर यात्री ट्रैफिक काफी अच्छा है, जिससे ये सेवाएं कमर्शियल रूप से लाभकारी साबित होंगी. हमारी मांग पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही इंटरनेशनल एयर सर्विस शुरू करने के प्रस्ताव पर सहमति जताई है: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

रायपुर से रांची और पटना के लिए फ्लाइट की मांग: सीएम साय ने केंद्रीय विमानन मंत्री से रायपुर और पटना के बीच हवाई सेवा को शुरू करने की मांग की है. जिस पर रायपुर एयरपोर्ट से पटना एवं रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की सहमति केंद्रीय विमानन मंत्री से मिली है. इससे छत्तीसगढ़ से बिहार और झारखंड हवाई सेवा के मामले में जुड़ेगा. इस कदम से छत्तीसगढ़ में रहने वाले बिहार और झारखंड के लोगों को फायदा होगा और छत्तीसगढ़ से बिहार और झारखंड जाने वाले लोगों को भी इससे मदद मिलेगी.

बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए भी हुई बात: बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए भी इस मीटिंग में बात हुई है. बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए 3C IFR कैटेगरी में अपग्रेडेशन का प्रस्ताव सीएम ने रखा है. सीएम ने इसके लिए रेडियो नेविगेशन सिस्टम डीवीओआर (DVOR) की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है. केन्द्रीय मंत्री ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर विमानों की नाइट लैंडिंग में आ रही दिक्कतों को देखते हुए इसे तुरंत शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

अंबिकापुर और बस्तर एयरपोर्ट के के लिए क्या बात हुई?: इस मीटिंग में अंबिकापुर एयरपोर्ट से विमान सेवा को लेकर चर्चा हुई है. सीएम ने अंबिकापुर से रायपुर, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की मांग की है. जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट्स पर आरसीएस उड़ानों के लिए वित्तीय सहायता को बहाल करने की भी मांग की है. इन रूट्स पर कनेक्टिविटी बढ़ाने से क्षेत्रीय विकास में मदद मिलेगी. सीएम ने केंद्रीय मंत्री से चर्चा में कहा कि इन क्षेत्रों में पर्यटन की संभावना है. जिससे विकास को बल मिलेगा.

11 घंटे बाद गर्भवती महिला का ऑपरेशन, परिजनों की सांसें अटकी, डॉक्टर पर गंभीर आरोप

आत्मनिर्भर भारत: चूल्हे और गोबर से स्कूटी और स्मार्ट फोन तक आदिवासी महिलाओं के हौसलों की उड़ान

द साबरमती रिपोर्ट छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, सीएम साय ने की घोषणा, PSC घोटाले पर दिया बड़ा बयान

Last Updated : Nov 20, 2024, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details