हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद ट्रेड फेयर में हुई डायनासोर की एंट्री, लोगों की उमड़ी भीड़ - FARIDABAD TRADE FAIR

फरीदाबाद ट्रेड फेयर में डायनासोर की एंट्री हुई है. हर कोई यहां डायनासोर देखने पहुंच रहा है. खासकर बच्चे ज्यादा उत्साहित हैं.

dinosaurs in faridabad
फरीदाबाद में डायनासोर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 13, 2024, 11:26 AM IST

फरीदाबाद: जिले में लगे ट्रेड फेयर में काफी कुछ अलग इस बार देखने को मिल रहा है. ये मेला बच्चों को काफी भा रहा है. 20 दिसंबर तक चलने वाले इस मेले में डायनासोर की एट्री हुई है. जी हां, मेले में डायनासोर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. छोटे-छोटे बच्चे डायनासोर को देख काफी उत्साहित हो रहे हैं.

फरीदाबाद में डायनासोर:दरअसल, फरीदाबाद में ट्रेड फेयर 2024 लगा है. ये मेला 20 दिसंबर तक लगा रहेगा. मेले में बच्चे से लेकर बड़े पहुंच रहे हैं. मेले में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए विशेष प्रबंध किया गया है. यहां खाने पीने से लेकर गेमिंग जोन, शॉपिंग सेंटर मौजूद है. बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले, फिश टैंक और विशेष तौर पर किंग कोंग एंड डायनासोर पार्क मौजूद है. इस पार्क में रोबोटिक डायनासोर देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.

असली नकली में धोखा खा रहे लोग:किंग कोंग डायनासोर पार्क में कई रोबोटिक डायनासोर मौजूद है. जो कि देखने में असली डायनासोर की तरह लग रहा है. इस डायनासोर पार्क में अंडे से निकलता हुआ डायनासोर का बच्चा और बड़ा रोबोटिक डायनासोर भी मौजूद है. यहां रोबोटिक डायनासोर असली डायनासोर की तरह मोमेंट कर रहा है. वहीं साउंड सिस्टम से डायनासोर की आवाज भी सुनने को मिल रहा है. बच्चे तो बच्चे बड़े भी इस रोबोटिक डायनासोर को देखकर धोखा खा जाते हैं.कई बच्चे तो डायनासोर को मूवमेंट देख डरने लग रहे हैं. इन डायनासोर को देख आपको लगेगा कि ये रोबोटिक नहीं बल्कि रियल हैं.

फरीदाबाद ट्रेड फेयर में डायनासोर (ETV Bharat)

बड़ों में भी दिखा उत्साह:डायनासोर देखने आए रंजीत ने बताया कि बच्चों के लिए तो यह अच्छा है लेकिन बड़ों के लिए भी यह अच्छा है. ऐसा लग रहा है कि असली में हम डायनासोर देख रहे हैं. बच्चों को क्या कहें, हमें भी डायनासोर से डर लग रहा है. हमने किताबों में ही पढ़ा था. आज रोबोटिक को देख हम डर गए.

70 रुपए में देख रहे डायनासोर: अगर आप भी डायनासोर देखना चाहते हैं तो चले आईए फरीदाबाद के सेक्टर 12. यहां ट्रेड फेयर लगा हुआ है. मेले में हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास है. वहीं, बच्चे इस खास मेले में आकर उत्साहित हो रहे हैं. मेले में रोबोटिक डायनासोर को देखने के लिए आपको महज 70 रुपए खर्च करने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद ट्रेड फेयर में उमड़ रही लोगों की भीड़, फिश टैंक बना आकर्षण का केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details