डिंडौरी।डिंजौरी जिले में बड़झर घाट पर पिकअप पलटने से हुए हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई व 20 घायल हो गए. अमहाई देवरी गांव के लोग चौक कार्यक्रम में मंडला जिले के ग्राम मसूर घुघरी गए थे. लौटते समय ये हादसा हो गया. घाट पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. घटना की चश्मदीद आसमी कुलस्ते ने बताया कि वह पिकअप वाहन में आगे की सीट पर बैठी थीं. वह सभी के साथ चौक समारोह में गई हुई थीं. यह हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है.
ड्राइवर बता रहा था- घाट पर वाहन के ब्रेक फेल हुए
हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में शवों का अंतिम संस्का उनके गांव में किया गया. मरने वालों में 10 लोग अम्हाई देवरी गांव, 2 पौड़ी, 1 धमनी और 1 सजनिया गांव के निवासी थे. अमहाई देवरी और पौड़ी गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजन रोते बिलखते अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम पहुंचे. वहीं, घटना की चश्मदीद आसमी कुलस्ते ने हादसा कैसे हुआ, इसको लेकर कई लोग पूछ रहे हैं. ड्राइवर उस समय बता रहा था कि ये हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है. हादसे के बाद आसमी कुलस्ते सहमी हुई हैं.
ALSO READ: |