डिंडोरी। भीषण गर्मी के बीच मध्य प्रदेश के कई जिलों में पानी का संकट लगातार गहराता जा रहा है. लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. ऐसा ही मामला डिंडौरी जिले के भानपुर गांव से सामने आया है. जहां के ग्रामीण एक बाल्टी पानी के लिए कुएं के पास ही अपना बिस्तर लगाकर पूरी रात अपनी बारी का इंतजार करते हैं. जिस पानी के लिए लोग अपनी रातों की नींद खराब कर रहे हैं वह उतना स्वच्छ भी नहीं है. लेकिन करें क्या... प्यास नाम की भी तो कोई बला होती है. उस कुएं में भी पानी न के बराबर है और जितना है वह दूषित भी दिखाई दे रहा है.
दूषित पानी पीने से हुई थी 11 लोगों की मौत
ग्रामीण इसी मटमैले पानी को पीकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं. साथ ही यह बात भी सामने आई है कि वर्ष 2008 में दूषित पानी पीने की वजह से इसी गांव के लगभग 11 लोगों की मौत हो चुकी थी और 400 से अधिक लोग बीमार हो गए थे, इसके बावजूद भी प्रशासन ने लोगों के लिए कुछ खास इंतजामात नहीं किए. जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर इस गांव के सभी जलस्त्रोत भीषण गर्मी के चलते सूख चुके हैं.
कुएं के पास रात काटने को मजबूर
हैरान करने वाली बात यह है कि 800 से अधिक आबादी वाले इस गांव में आज तक हर घर नल जल योजना तक नहीं पहुंची है. गांव में तीन हैंडपंप व तीन कुएं हैं, जो पूरी तरह से सूख चुके हैं. सूखे हुए कुएं के तलहटी में रिस रिसकर जो पानी जमा होता है, उस पानी को भरने के लिए ग्रामीणों को कुएं के पास रात गुजारना पड़ती है और ज्यादातर ग्रामीणों को पानी के बिना ही वापस घर लौटना पड़ता है.