बोकारोः शहर के सेक्टर 5 स्थित पीएंडटी कॉलोनी में जर्जर क्वार्टर की सीढ़ी अचानक भरभरा कर गिर गई. इस कारण क्वार्टर के दूसरे तल्ले पर रहने वाले तीन फ्लैट के लोग फंस गए. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी और बीएसएल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और फ्लैट में रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित उतारा. रेस्क्यू किए गए लोगों में एक दो वर्ष का बच्चा भी शामिल है.
लगातार बारिश होने से जर्जर भवन का छज्जा और सीढ़ी गिरी
जानकारी के मुताबिक लगातार बारिश के कारण जर्जर भवन की सीढ़ी गिर गई. जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. मौके पर चास एसडीएम, बीएसएल के सीजीएम टाउनशिप, सीआईएसएफ के जवान, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत से लोगों को रेस्क्यू किया.
तीन परिवारों को किया गया रेस्क्यू
इस संबंध में चास एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि भवन की सीढ़ी का छज्जा गिरने से तीन परिवार दूसरे तल्ले में फंसे हुए हैं. इसके बाद यहां पहुंचकर फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया. इस मौके पर एसडीएम ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण घटना हुई है.
बरसात के बाद किया गया था जर्जर भवनों का निरीक्षण