ग्वालियर.पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने लोकसभा चुनाव लड़ने और खासकर सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के खिलाफ चुनाव लड़ने की अटकलों पर जवाब देते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, ' ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों की कमी नहीं है. रहा सवाल लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) लड़ने का तो मैं राज्यसभा सांसद हूं और मेरे पास अभी सवा दो साल का कार्यकाल बाकी है, इसलिए फिलहाल लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है.'
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हैं दिग्विजय
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की कमान संभाल रखी है. यही वजह है कि वे प्रदेशभर में कांग्रेस की तैयारियों को देखने के लिए हर जिले में पहुंच रहे हैं. इस समय दिग्विजय सिंह ग्वालियर चंबल-अंचल के प्रवास पर हैं. बुधवार को पूर्व सीएम ग्वालियर में रहे और इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा करते हुए कई अहम मुद्दों पर जवाब दिए.
सीजेआई का जताया आभार, फिर ईवीएम पर प्रहार
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सामने आई गड़बड़ी और फिर सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी पर दिग्विजय सिंह ने CJI जस्टिस चंद्रचूड़ सिंह का आभार जताया. उन्होंने कहा, 'ये तो गनीमत है कि यह बैलेट पेपर की गड़बड़ी थी इसलिए पकड़ी भी गई, यही अगर EVM की चोरी होती तो पता ही नहीं चलता. वहीं BJP द्वारा हर बार कांग्रेस के EVM को मुद्दा बनाने के बयान पर भी दिग्विजय सिंह ने कहा, ' जब EVM मैं कोई वोट डालता है तो बटन दबाने के बाद वह कहां गया, उस वोट की गिनती हुई या नहीं हुई, कम से कम इस बात का तो भरोसा नहीं है. आज विश्व के सभी लोकतांत्रिक देशों में बैलेट पेपर के द्वारा मतदान प्रक्रिया पूर्ण की जाती है. जहां पहले EVM मशीनों का उपयोग होता था वहां भी अब दोबारा बैलेट पेपर पर ही चुनाव होने लगे हैं. क्योंकि ये मशीनें भरोसे लायक नहीं हैं'