उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आगरा कार रैली में फर्स्ट रनर अप रहे दिग्विजय सिंह, उत्तराखंड का नाम किया रोशन - आगरा कार रैली

Car racer Digvijay Singh honored in Laksar उत्तराखंड के दिव्यांग ह्वीकल रेसर दिग्विजय ने आगरा कार रैली में फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता है. दिग्विजय ने 309 किलोमीटर की तय दूरी बहुत कम समय में पूरी की. इस प्रतियोगिता में 42 प्रतिभागी शामिल थे. दिग्विजय की इस उपलब्धि पर लक्सर एसडीएम ने उन्हें सम्मानित किया.

Digvijay Singh
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 1, 2024, 12:02 PM IST

लक्सर: मोटर स्पोर्ट्स में लगातार चार बार विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. दिग्विजय ने दिसंबर 2021 में चार हजार किलोमीटर की कार रेस को 76 घंटे में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था. उनकी इस उपलब्धि को वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था.

दिग्विजय ने आगरा कार रैली में नाम कमाया

मोटर-बाइक रेसिंग में दिग्विजय का जलवा: लक्सर क्षेत्र के दाबकी कला गांव निवासी डॉक्टर जितेंद्र सिंह के पुत्र दिग्विजय सिंह दिव्यांग हैं. उनके दोनों पैर जन्म से ही खराब हैं. दिग्विजय सिंह रेसिंग के शौकीन हैं. कार और बाइक रेसिंग के अलावा दूसरी खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले दिग्विजय सिंह अनेक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं.

दिग्विजय के पास उपलब्धियों का भंडार: दिग्विजय सिंह ने वर्ष 2020 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली गुंबल इंडिया 2020 की रैली में कन्याकुमारी से आगरा तक की तीन हजार किलोमीटर की दूरी 58 घंटे में पूरी की थी. इस दूरी को 60 घंटे में तय करना था. इसके अलावा वर्ष 2021 में गुंबल इंडिया नामक संस्था की ओर से गुजरात के कोटेश्वर धाम से अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर स्थित देश के अंतिम गांव काहो तक चार हजार किलोमीटर की कार रेस 76 घंटे में पूरी की थी. उनकी इस उपलब्धि को वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था.

लक्सर एसडीएम ने दिग्विजय को सम्मानित किया

आगरा कार रैली में फर्स्ट रनर अप रहे दिग्विजय: इसके बाद दिग्विजय ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है. उत्तर प्रदेश के आगरा में मोटर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आगरा कार रैली आयोजित की गई. कार रैली मे भाग लेकर दिग्विजय ने 309 किलोमीटर की दूरी तय समय के भीतर तय कर फर्स्ट रनर अप की पोजीशन प्राप्त की है. प्रतियोगिता में कुल 42 प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया. इनमें उत्तराखंड से दिग्विजय सिंह और अनमोल यादव ने प्रतिभाग किया. उनकी इस उपलब्धि पर उपजिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें:दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह को आचार्य बालकृष्ण ने किया सम्मानित, बना चुके विश्व रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details