उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को बताया प्राइम मिनिस्टर मैटेरियल, कहा-जीत के गठबंधन दल के तय करेंगे - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

प्रयागराज पहुंची कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिग्विजय सिंह ने भाजपा के साथ पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मैटेरियल बताया.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह. (Photo Credit: Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 4:22 PM IST

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह. (Video Credit: Etv Bharat)

प्रयागराज:मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह गुरुवार को प्रयागराज पहुंचकर इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि पूरे देश में बदलाव की हवा चल रही है. उन्होंने एनडीए के 400 पार के दावे को नकारते हुए कहा कि पूरे देश में इंडी गठबंधन के पक्ष में माहौल बन गया है.

दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर तमाम आरोप लगाते हुए झूठे वादों वाली सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब तक के सबसे झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री हैं. रायबरेली में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए उस बयान का भी समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को इंडी गठबंधन की ओर से प्राइम मिनिस्टर कैंडिडेट बताया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह कांग्रेस जनों की जनभावना है. राहुल गांधी को प्राइम मिनिस्टर कैंडिडेट बताने पर इंडी गठबंधन पर किसी तरह के असर पड़ने की बातों से इंकार करते हुए कहा है कि जीत के बाद सभी दल बैठकर यह तय करेंगे. हालांकि दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी प्राइम मिनिस्टर मैटेरियल जरूर हैं.



पीएम मोदी ने जीवनभर हिंदू-मुसलमान के अलावा कुछ नहीं किया
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इन मुद्दों पर बात तक नहीं कर रहे हैं. पीएम मोदी ने जनता से किया अपना कोई वादा पूरा नहीं किया है. इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री कौन होगा, यह भी तय हो जाएगा. उन्होंने कहा है जिस तरह से 2004 में यूपी में शामिल दलों ने डॉ. मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री चुना था. उसी तरह से इंडी गठबंधन के सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री पद का चयन किया जाएगा. दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि अमेठी और रायबरेली समेत कई सीटों पर कांग्रेस जीत रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिंदू और मुसलमान न करने के बयान पर को दिग्विजय सिंह ने हंसने लायक बताया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने जीवन में हिंदू मुसलमान के अलावा कुछ भी नहीं किया है.

राम मंदिर का चुनाव पर नहीं पड़ेगा कोई असर
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा का लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. प्रयागराज में पंडितों और ज्ञानियों की कोई कमी नहीं है, किसी से पूछ लीजिए अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नहीं होती है. जब प्राण प्रतिष्ठा होती है तो यजमान जोड़े में बैठता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा नहीं किया.

ईवीएम पर उठाए सवाल
दिग्विजय सिंह ने निर्वाचन आयोग 28 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मुलाकात का समय तक नहीं देने पर निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं. वहीं, विपक्ष सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम को लेकर अपनी बातें क्यों नहीं समझ पा रहा है, इसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि कुछ बातें समझायी गयी हैं. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सिंबल लोडिंग यूनिट को चुनाव याचिका की तारीख पूरी होने तक सुरक्षित रखने का भी आदेश दिया है. इंडी गठबंधन कितनी सीटें जीतेगा इस सवाल के जवाब में कहा कि यह बताना अभी मुश्किल मुश्किल है. लेकिन जनता बदलाव का मन बना चुकी है, जिसका फायदा इंडी गठबंधन को ही मिलेगा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि ईवीएम का बटन दबाने पर वोट कहां जाता है, यह पता नहीं चलता है. इस कारण में 2003 से ईवीएम का लगातार विरोध कर रहा हूं. दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि 1984 के बाद इलाहाबाद सीट पर कांग्रेस चुनाव जीतने जा रही है.

इसे भी पढ़ें-रामनगर स्टेट के राजा रत्नाकर सिंह का निधन, ससुर दिग्विजय सिंह प्रचार छोड़कर अंतिम संस्कार में हुए शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details