राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डिग्गी कल्याण का लक्खी मेला 11 अगस्त से, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दिए सड़कों की मरम्मत के निर्देश - deputy cm diya kumari - DEPUTY CM DIYA KUMARI

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने 11 अगस्त से भरने वाले डिग्गी कल्याणजी मेले में श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सावजनिक निर्माण विभाग को मंदिर की ओर जाने वाले सभी मार्गों की सड़कों की मरम्मत के आदेश दिए हैं.

deputy cm diya kumari
जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंची उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (PHOTO ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 8:17 PM IST

जयपुर:प्रदेश के प्रमुख आस्था केंद्र डिग्गी कल्याण जी में आगामी 11 अगस्त से लक्खी मेला भरेगा. ऐसे में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि बरसात के कारण खराब हुई सड़कों की शीघ्र मरम्मत की जाए.

प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बुधवार को जयपुर के प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंची.उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए मंगल कामना की. इस मौके पर उन्होंने धार्मिक नगरी डिग्गी में अगले महीने शुरू होने वाले 59वें लक्खी मेले और पदयात्रा से पहले सड़क मार्ग दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें: सीएम भजनलाल के पिता एसएमएस अस्पताल में भर्ती, डिप्टी सीएम दीया कुमारी मिलने पहुंची

उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को जयपुर से पदयात्रा के साथ ही इस मेले का शुभारंभ होगा और 15 अगस्त को पदयात्रा का निशान मंदिर पर चढ़ने के साथ ही इसका समापन होगा. इस मेले और पदयात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में मंदिर की ओर जाने वाली सार्वजनिक निर्माण विभाग की सभी सड़कें विभाग तत्काल ठीक करवाए, ताकि पदयात्रियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.

जल्द शुरू होगा पेचवर्क का काम: आरएसआरडीसी टोंक यूनिट के परियोजना निदेशक ने बताया कि जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाईवे सड़क के पेच मरम्मत की निविदा पूरी कर ली गई है. जल्द ही कार्य आदेश जारी होगा. इसी प्रकार देवली केकड़ी मालपुरा सड़क और डिग्गी-सोहेला सड़क (सोहेला से बोराखंडी तक) गारंटी अवधि में होने के कारण इनकी मरम्मत संबंधित संवेदक से करवाई जाएगी. इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसे जल्द ही पूरा करवा दिया जाएगा. इसी तरह मालपुरा से पिपणी सड़क के पेंच वर्क मरम्मत का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details