झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सली हमला, गैंगरेप और बार गोलीबारी मामले की डीआईजी ने की समीक्षा, फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश - Bar Shooting In Ranchi - BAR SHOOTING IN RANCHI

DIG review meeting. गुरुवार को रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने राजधानी में हुए तीन कांड नक्सली हमला, गैंगरेप और बार गोलीबारी मामले में पुलिसिया कार्रवाई की समीक्षा की. वहीं, तीनों मामले में फरार चल रहे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.

dig-reviews-naxalite-attack-gangrape-and-bar-firing-case-in-ranchi
डीआईजी अनूप बिरथरे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 30, 2024, 10:51 PM IST

रांची: रांची के एक्सट्रीम बार में हत्या, सेना के जवान की पत्नी के साथ गैंगरेप और मैकलुस्कीगंज में हुए उग्रवादी हमले को लेकर गुरुवार को रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने अधिकारियों को कई निर्देश जारी किए हैं. समीक्षा के दौरान रांची एससपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल सहित कई डीएसपी मौजूद थे.

रांची में हुए तीनों घटनाओं पर डीआईजी का बयान (ETV BHARAT)

रांची डीआईजी ने बताया कि एक्सट्रीम बार में हुई गोलीबारी में दो अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस को टास्क दिया गया है. वहीं इस घटना में जिस राइफल का प्रयोग हत्या के आरोपी अभिषेक सिंह के द्वारा किया गया था वह अभी तक बरामद नहीं हो पाया. हथियार को भी जल्द से जल्द बरामद करने का टास्क पुलिस को दी गई है.

गैंगरेप और उग्रवादी घटना की भी हुई समीक्षा

रांची डीआईजी ने बताया कि एक्सट्रीम बार के अलावा रांची में दो और ऐसी घटनाएं घटी हैं जिनके आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. जिसमें महिला के साथ गैंगरेप और मैक्लुस्कीगंज में हुआ उग्रवादी कांड शामिल है. महिला के साथ गैंगरेप मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम काम कर रही है.

वहीं, मैकलुस्कीगंज में उग्रवादियों के द्वारा एक कंटेनर को आग लगा दिया गया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. इस घटना को किस उग्रवादी संगठन के द्वारा अंजाम दिया गया है, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही घटना में शामिल चार बाइक सवार उग्रवादियों की तलाश भी की जा रही है.

डीआईजी ने तीनों घटनाओं में शामिल फरार चल रहे अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का टास्क रांची पुलिस के अधिकारियों को दिया है. एक्सट्रीम बार हत्याकांड मामले में पुलिस को बेहतर अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया है ताकि हत्यारे को कड़ी सजा दिलाई जा सके.

ये भी पढ़ें:आर्मी जवान की पत्नी से गैंगरेप मामला: पुलिस के हाथ अभी तक नहीं लगे दुष्कर्मी, हिरासत में 30 से ज्यादा

ये भी पढ़ें:सातवें और अंतिम चरण में कई दिग्गजों के किस्मत का फैसला करेगी संताल की जनता

ABOUT THE AUTHOR

...view details