कुरुक्षेत्र/रेवाड़ी: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग को लेकर वोटर्स में भारी उत्साह दिखा. प्रदेश भर से मतदान के दौरान वोटर्स के अलग-अलग रंग भी देखने को मिले. कोई घोड़े पर सवार होकर वोट देने पहुंचा तो कोई अपनी शादी से पहले ही वोट देने पहुंचा. कोई बुजुर्ग व्हील चेयर से वोट कास्ट के लिए आया तो कहीं प्रत्याशी भी बाइक से वोटिंग करने मतदान केंद्र पहुंचे. देखिए हरियाणा के वोटर्स के अलग-अलग रंग -
घोड़े पर सवार होकर पहुंचे नवीन जिंदल : कुरुक्षेत्र से सांसद और भाजपा नेता नवीन जिंदल वोटिंग के लिए कुरुक्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर घोड़े पर सवार होकर पहुंचे, जिनकी तस्वीरों ने सुर्खियां बटोरी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी लिखा कि - "मैंने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया ताकि हमारा लोकतंत्र और मजबूत हो. आप सभी से आग्रह है कि जाएं, वोट दें और सही चुनाव करें. यह निश्चित है कि हरियाणा में भाजपा ही सरकार बनाएगी, इसलिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें क्योंकि आपका प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है."
शादी से पहले डाला वोट : वहीं, कुरुक्षेत्र जिले के पिपली गांव के दूल्हे सुनील कुमार ने शादी से पहले वोट डाला. सुनील कुमार ने कहा कि मैं हर किसी को बताना चाहता हूं कि अपना वोट डालना सबसे महत्वपूर्ण बात है. आपको अपना वोट कभी बर्बाद नहीं करना चाहिए. मैं अब अपनी शादी के लिए जा रहा हूं, लेकिन पहले अपना वोट डालना जरूरी था.