बलरामपुर: बसंतपुर थाना इलाके के फूलीडूमर घाटी में तेज रफ्तार टैंकर बेकाबू होकर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. डीजल टैंकर के पलटने के बाद सड़क किनारे डीजल का रिसाव तेजी से होने लगा. घाटी के आस पास रहने वाले लोगों ने जान जोखिम में डालकर डीजल लूटना शुरु कर दिया. बाल्टी, डिब्बा और गैलन जिसे जो भी मिला वो डीजल भरकर उसमें ले गया. हादसे के बाद गाड़ी में आग भी लग सकती थी.
बलरामपुर में भीड़ ने लूट लिया डीजल टैंकर, घाटी में पलटी थी गाड़ी - HIGH SPPED TANKER OVERTURNED
हादसों को दावत देने से लोग बाज नहीं आते हैं. फूलीडूमर में जान जोखिम में डालकर लोग तेल लूटते रहे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 21, 2024, 9:47 PM IST
|Updated : Nov 21, 2024, 10:35 PM IST
डीजल लूटने की लगी होड़:डीजल टैंकर पलटने की खबर जैसे ही पुलिस को लगी. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. बड़ी मुश्किल से मौके पर तेल लूट रही भीड़ को पुलिस ने वहां से हटाया. जिस वक्त गाड़ी उलटी उस वक्त डीजल का रिसाव गाड़ी से हो रहा था. गनीमत रही की गाड़ी में आग नहीं लगी. अगर आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
हादसे के बाद लगा था दोनों ओर जाम: बसंतपुर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा मशीन की मदद से गाड़ी को सीधा कराया. सड़क से टैंकर के हटते ही ट्रैफिक जाम के हालात से निजात मिली. हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई थी. लोग भी अपनी जान की परवाह किए बिना टैंकर से तेल लूट रहे थे. दरअसल डीजल काफी ज्वलनशील पदार्थ होता है. इस तरह के हादसों के बाद लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए. घटनास्थल से दूर रहना चाहिए.