बलौदाबाजार के करमदा गांव में डायरिया फैला, 40 से अधिक लोग पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - Diarrhea in Balodabazar - DIARRHEA IN BALODABAZAR
बलौदाबाजार जिले के करमदा गांव में डायरिया फैलने से हड़कंप मचा हुआ है. गांव के 40 से अधिक लोग अचानक एक साथ डायरिया की चपेट में आ गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ही कैम्प लगाकर मरीजों का इलाज शुरु कर दिया है.
बलौदाबाजार में डायरिया फैला (ETV Bharat Chhattisgarh)
बलौदाबाजार :प्रदेश के बलौदाबाजार जिले में लगातार फैलते डायरिया से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. ताजा मामला करमदा का है, जहां अचानक शनिवार शाम से लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई. देखते ही देखते 40 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंच गए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग वने आनन फानन में गांव के स्कूल को ही कैंप लगाकर मरीजों का इलाज शुरु कर दिया है.
एक साथ 40 से अधिक मरीज पहुंचे अस्पताल : डॉ अभिजीत बैनर्जी ने बताया, "कल शाम से डायरिया के मरीज आ रहे हैं. सभी मरीजों का गांव में कैंप लगाकर ईलाज कर रहे हैं. पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हैं और स्थिति नियंत्रण में है. लगभग नौ मरीजों को बलौदाबाजार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों को उबालकर पानी पीने की सलाह दी जा रही है. साथ ही कोटवार के जरिए मुनादी भी करवाई जा रही है."
"मैं जिले के सभी गांव वालों से अपील करुंगा कि सफाई बरतें और पानी उबालकर पीयें. साथ ही यदि उल्टी-दस्त हो तो फौरन शासकीय चिकित्सा विभाग से संपर्क करें." - डॉ अभिजीत बनर्जी, नोडल अधिकारी, बलौदाबाजार
गांव में ही कैंप लगाया, मरीजों का इलाज जारी : स्वास्थ्य अमला गांव में ही कैंप लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. वहीं कुछ मरीजों को बलौदाबाजार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी सभी मरीजों का इलाज गांव के कैंप में किया जा रहा है. कलेक्टर दीपक सोनी ने भी स्वास्थ्य विभाग को लगातार मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं.
गांव वालों के मुताबिक, नल जल योजना के तहत जो पानी सप्लाई हो रहा है, उसका पाईप जगह-जगह से लीकेज है. यही गंदा पानी लोगों ने पिया है. साथ ही गांव के सभी बोर भी बंद पड़े हैं. ऐसी नौबत आ गई है कि गांव में पानी टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा है.