राजनांदगांव:डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा होने से जिले का स्वास्थ्य अमला एक्शन मोड में आ गया है. 10 से 15 गांवों में डायरिया का असर देखा जा रहा है. डायरिया के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर अब डोर टू डोर सर्वे का काम भी शुरु हो चुका है. सर्वे के जरिए लोगों को दवाएं भी दी जा रही हैं. प्रभावित इलाके और गांवों में स्वास्थ्य कैंप भी लगाया जा रहा है. कैंपों के जरिए लोगों को दवाएं और जांच भी की जा रही है.
डायरिया के मरीजों की बढ़ी संख्या:डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को जागरुक करने में जुट गया है. डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के जरिए लोगो हेल्थ टिप्स भी दिए जा रहे हैं. लोगों को बताया जा रहा है कि पानी को उबाल कर पीएं. समय पर दवाएं और डॉक्टरी जांच जरुरी है. डॉक्टर ये भी बता रहे हैं कि अगर सेहत में लगातार गिरावट आ रही है तो अस्पताल में भर्ती होना भी जरूरी है. घर पर रहकर इलाज करने से स्थिति और गंभीर हो सकती है.