चिकित्सा अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा... धौलपुर. जिले के बसेड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी के साथ तीन युवकों द्वारा अस्पताल से घसीट कर मार्केट में सड़क पर लाठी-डंडे एवं लात-घूंसों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों को राउंडअप किया है. मामले का साजिशकर्ता एवं एक आरोपी अभी फरार है. घटना 25 मार्च की बताई जा रही है.
बसेड़ी थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि सोमवार को बसेड़ी सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमल किशोर ड्यूटी करने जा रहे थे. अस्पताल के सामने कस्बा निवासी रजनीश बैठा हुआ था, जिसने चिकित्सा अधिकारी के साथ गाली-गलौज किया और मारपीट करने की धमकी देकर चला गया. धमकी देने के बाद आरोपी 10 मिनट बाद ही अस्पताल में पहुंच गया और अपने दो सहयोगियों के साथ चिकित्सा अधिकारी को मारपीट कर अस्पताल से खींच लाया.
अस्पताल के बरामदे एवं में मार्केट में चिकित्सा अधिकारी के साथ लात-घूंसों एवं डंडों से मारपीट की गई थी. चिकित्सा अधिकारी ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया. 24 घंटे के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमल किशोर पर हमला करने के आरोपी शिवम पुत्र नंदकुमार, रजनीश पुत्र हरेंद्र एवं सूरज पुत्र वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संदर्भ में आरोपियों ने कान पड़कर माफी मांगी है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है. राजकार्य में बाधा समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अनुसंधान के बाद आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पढ़ें :जोधपुर में बड़ी लूट, सूना मकान समझ तोड़ा ताला, घर में दिखी महिला तो मारपीट कर लूटे 7.50 लाख और 15 तोला सोना
घटना सीसीटीवी में कैद : बसेड़ी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमल किशोर के साथ की गई मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीन आरोपी अस्पताल में बेखौफ घुस जाते हैं और वहां मौजूद चिकित्सा अधिकारी को पड़कर खींच लाते हैं. अस्पताल के बरामदे एवं सड़क पर चिकित्सा अधिकारी के साथ लाठी-डंडों एवं लात-घूंसों से मारपीट की जाती है. उधर घटना से चिकित्सकों में रोष है.