राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऋषि पंचमी पर पार्वती नदी में नहाने गईं 4 लड़कियां डूबी, जानें कैसे हुआ हादसा - Dholpur Accident - DHOLPUR ACCIDENT

Girls drowned in Parvati river : धौलपुर में ऋषि पंचमी के मौके पर पार्वती नदी पर नहाने गईं 4 बालिकाएं पानी में बह गईं. एसडीआरएफ की टीम बालिकाओं को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है.

पार्वती नदी में 4 बालिकाएं बह गईं
पार्वती नदी में 4 बालिकाएं बह गईं (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2024, 12:16 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 2:12 PM IST

धौलपुर :रविवार को पार्वती नदी में नहाने गई बोथपुरा गांव की चार बालिकाएं बह गईं. मौके पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है, जो बालिकाओं को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि ऋषि पंचमी के अवसर पर गांव की बालिकाओं का जत्था नदी में नहाने गया था, इसमें से चार बालिकाएं नदी में डूब गईं. बालिकाओं को निकालने के लिए एसडीआरएफ सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक बोथ पुरा गांव निवासी करीब 20 बालिकाओं का जत्था ऋषि पंचमी के अवसर पर पार्वती नदी में स्नान करने गया था. नदी के घाट पर बैठकर सभी बालिकाएं स्नान कर रहीं थीं. इस दौरान 14 वर्षीय मोहनी पुत्री सुरेश, 12 वर्षीय प्रिया पुत्री राजू, 10 वर्षीय तनु पुत्री कमल सिंह और 14 बर्षीय अंजलि पुत्री कमल सिंह पानी के तेज बहाव में बह गईं. वहां मौजूद अन्य बालिकाओं ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का वेग अधिक होने की वजह से चारों बहती चली गईं.

पढ़ें.खदान के गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत, चचेरी बहन के साथ गया था नहाने - Teenager Drowned to Death

मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर थाना प्रभारी नरेश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए. जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ एवं सेल्फ डिफेंस की टीम को बुलाया गया है. चारों बालिकाओं को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है. बालिकाओं में अंजलि और तनु दोनों सगी बहनें हैं.

Last Updated : Sep 8, 2024, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details