छतरपुर :छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम पर 251 कन्याओं का विवाह के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. विवाह समारोह में कई देशों की भी हस्तियां आ रही हैं. वहीं सामूहिक कन्या विवाह समारोह से पहले 23 फरवरी को बागेश्वर धाम पर कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन किया जाएगा. इस हॉस्पिटल में देश के साथ ही विदेश के डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे. एक जर्मन डॉक्टर ने बागेश्वर धाम पर बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल के लिए नौकरी भी छोड़ दी. उन्होंन बागेश्वर धाम के पास जमीन खरीद कर अपना निवास भी बना लिया है. ये डॉक्टर बच्चों के कैंसर के विशेषज्ञ हैं.
पहले चरण में 100 बेड का सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीने बताया "23 फरवरी का दिन छतरपुर जिले के लिए ऐतिहासिक होने वाला है. इस दिन कई साधु-संतों और हस्तियों की उपस्थिति में कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन किया जाएगा. पहले चरण में 100 बेड का सर्व सुविधायुक्त अस्पताल बनेगा, जो गरीब मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देगा. साथ ही मल्टीस्पेशलिस्ट कैंसर इंस्टीट्यूट का रिसर्च सेंटर और दिव्य हॉस्पिटल का भी निर्माण किया जाएगा. ये 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इस हॉस्पिटल में देश के अलावा विदेश के डॉक्टर भी अपनी सेवाएं देंगे."