पिथौरागढ़: धारचूला कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी (यारसागम्बू) और भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि तस्कर कीड़ा जड़ी को मैदानी क्षेत्र में सप्लाई करने ले जा रहा था. बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
406 ग्राम प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी के साथ तस्कर गिरफ्ताऱ:धारचूला कोतवाली प्रभारी विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा वन विभाग के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर धामी गांव जाने वाले मार्ग के पास महेंद्र सिंह दानू पुत्र धन सिंह दानू को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से 406 ग्राम प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी और 45,500 रुपए बरामद हुए. बरामद कीड़ा जड़ी की कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपये है. तस्कर कीड़ा जड़ी को मैदानी क्षेत्र में सप्लाई करने ले जा रहा था, लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका.