उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धारचूला में बेशकीमत कीड़ा जड़ी बरामद, तस्कर भी लगा पुलिस के हत्थे - keeda jadi recovered - KEEDA JADI RECOVERED

keeda jadi recovered in Dharchula धारचूला पुलिस ने एक तस्कर को प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद कीड़ा जड़ी की कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

keeda jadi recovered in Dharchula
कॉन्सेप्ट इमेज (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 16, 2024, 3:08 PM IST

पिथौरागढ़: धारचूला कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी (यारसागम्बू) और भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि तस्कर कीड़ा जड़ी को मैदानी क्षेत्र में सप्लाई करने ले जा रहा था. बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

406 ग्राम प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी के साथ तस्कर गिरफ्ताऱ:धारचूला कोतवाली प्रभारी विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा वन विभाग के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर धामी गांव जाने वाले मार्ग के पास महेंद्र सिंह दानू पुत्र धन सिंह दानू को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से 406 ग्राम प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी और 45,500 रुपए बरामद हुए. बरामद कीड़ा जड़ी की कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपये है. तस्कर कीड़ा जड़ी को मैदानी क्षेत्र में सप्लाई करने ले जा रहा था, लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीड़ा जड़ी की बड़ी डिमांड:बता दें कि कीड़ा जड़ी विलुप्त जड़ी बूटियों की श्रेणी में आती है, जो उच्च हिमालय क्षेत्र में पाई जाती है. इसकी बड़े पैमाने में तस्करी होती है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीड़ा जड़ी की बड़ी डिमांड है. कीड़ा जड़ी का उपयोग दिल की धड़कन बढ़ाने के इलाज में किया जाता है. साथ ही श्वसन, किडनी और लीवर के रोगों में सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीड़ा जड़ी की कीमत 20 लाख रुपये प्रति किलोग्राम होती है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details