हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब रोडवेज की बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर, सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियों को भी रौंदा - Dharamshala PRTC bus accident - DHARAMSHALA PRTC BUS ACCIDENT

Dharamshala PRTC bus accident: धर्मशाला में पीआरटीसी की बस ने तीन गाड़ियों को रौंद दिया. अनियंत्रित पीआरटीसी बस ने पहले स्कूल बस और सड़क किनारे खड़ी एचआरटीसी बस और कार को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूल बस चालक को गंभीर चोटें आई हैं.

पंजाब रोडवेज की बस ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर
पंजाब रोडवेज की बस ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 2:58 PM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में शनिवार सुबह बस अड्डे के समीप एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया. सुबह एक पीआरटीसी बस ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक पंजाब रोडवेज की बस ने पहले स्कूल बस और फिर एचआरटीसी बस से जा टकराई. इसके बाद सड़क किनारे खड़ी हुई कार को भी टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद स्कूल बस सड़क से पलट कर नीचे जा गिरी. हादसे के बाद पीआरटीसी बस भी सड़क से नीचे लुढ़क गई. गनीमत यह रही कि स्कूल बस हादसे के समय बच्चों को लाने के लिए जा रही थी और चालक के अलावा बस में कोई बच्चा मौजूद नहीं था. इस सड़क दुर्घटना में स्कूल बस के ड्राइवर को चोटें लगी हैं.

पंजाब रोडवेज की बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर (ETV BHARAT)

हादसे के बाच स्कूल बस चालक को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए जिला कांगड़ा के एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि,'जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते बस अड्डे के पास एक पंजाब रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर एक स्कूल बस से जा टकराई. इस सड़क हादसे में स्कूल बस के चालक को चोटें आई हैं, जिसे धर्मशाला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है. अभी स्कूल बस चालक की हालत स्थिर बताई जा रही है.इस हादसे में एक एचआरटीसी और सड़क किनारे खड़ी कार भी चपेट में आई है, लेकिन हादसे के समय एचआरटीसी बस और कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था. इस सड़क दुर्घटना के क्या कारण रहे हैं. इसकी जांच पुलिस कर रही है. इस सड़क हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है.'

ये भी पढ़ें: दर्दनाक! ठियोग में बेकाबू ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, सिर धड़ से हुआ अलग, मौके पर तोड़ा दम

ये भी पढ़ें: शिमला में खाई में गिरी कार, शिक्षक की मौत, दो बेटे गंभीर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details