धर्मशाला: भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने एक बार फिर प्रदेश की सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. सुधीर शर्मा ने कहा, "9 अप्रैल को चंडीगढ़ में हयात होटल में होने वाले हिमाचल पर्यटन विभाग के कार्यक्रम को लेकर उन्होंने सवाल उठाए थे, जिसके चलते चंडीगढ़ के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. इससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं तो गड़बड़ है. इससे एक बात यह भी स्पष्ट हो गया कि जब तक सवाल न उठाए जाएं तो, इसका मतलब तब तक लूट इसी तरह चलती रहेगी. चंडीगढ़ के कार्यक्रम के रद्द होने से प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान उठना शुरू हो गए हैं".
सुधीर शर्मा ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. इस तरह के जो भी कारनामे हैं, उनकी जांच होगी. हिमाचल प्रदेश में जब से व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार आई है, तब से प्रदेश की जनता त्रस्त है. हिमकेयर योजना जिससे प्रदेश के लाखों लोग लाभ उठा रहे थे. प्रदेश के लोग बीमारी का इलाज करवाना चाहते थे तो, हिमकेयर योजना का लाभ उन्हें मिलता था, लेकिन हिमकेयर योजना के बंद होने लाखों लोगों से यह सुविधा छिन गई है".