हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"जब से व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार आई है, तब से प्रदेश की जनता त्रस्त है" - Sudhir Sharma targets CM Sukhu - SUDHIR SHARMA TARGETS CM SUKHU

Sudhir Sharma Targets CM Sukhu: बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जब से प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार बनी है, तब से राज्य की जनता परेशान है. पढ़िए पूरी खबर...

Sudhir Sharma Targets CM Sukhu
Sudhir Sharma Targets CM Sukhu

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 9:11 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 10:39 PM IST

धर्मशाला: भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने एक बार फिर प्रदेश की सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. सुधीर शर्मा ने कहा, "9 अप्रैल को चंडीगढ़ में हयात होटल में होने वाले हिमाचल पर्यटन विभाग के कार्यक्रम को लेकर उन्होंने सवाल उठाए थे, जिसके चलते चंडीगढ़ के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. इससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं तो गड़बड़ है. इससे एक बात यह भी स्पष्ट हो गया कि जब तक सवाल न उठाए जाएं तो, इसका मतलब तब तक लूट इसी तरह चलती रहेगी. चंडीगढ़ के कार्यक्रम के रद्द होने से प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान उठना शुरू हो गए हैं".

सुधीर शर्मा ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. इस तरह के जो भी कारनामे हैं, उनकी जांच होगी. हिमाचल प्रदेश में जब से व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार आई है, तब से प्रदेश की जनता त्रस्त है. हिमकेयर योजना जिससे प्रदेश के लाखों लोग लाभ उठा रहे थे. प्रदेश के लोग बीमारी का इलाज करवाना चाहते थे तो, हिमकेयर योजना का लाभ उन्हें मिलता था, लेकिन हिमकेयर योजना के बंद होने लाखों लोगों से यह सुविधा छिन गई है".

भाजपा नेता सुधीर शर्मा ने कहा, "हिमकेयर योजना इसलिए बंद हुई. क्योंकि वर्तमान सरकार पिछली देनदारी ही नहीं दे पा रही है. जिसकी वजह से पैसे जमा नहीं हो पाए हैं. बीमारी के इलाज और ऑपरेशन के लिए अस्पताल जाने वाले लोग हिमकेयर योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं. यह लापरवाही प्रदेश सरकार की है, जो स्पष्ट दर्शाती है कि कांग्रेस सरकार, प्रदेश के आम जनमानस को लेकर जरा भी चिंतित नहीं है. प्रदेश सरकार को तो मात्र मित्र मंडली का ख्याल रखना है".

ये भी पढ़ें:"सत्ता खोने के डर से बौखलाहट में हैं सीएम सुक्खू, सोच समझकर दे बयान, वरना जवाब देना हम जानते हैं"

Last Updated : Apr 10, 2024, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details