गौरेला पेंड्रा मरवाही :जीपीएम जिले के राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ में हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितनी भी हिंसक वारदातें हुईं हैं उसके लिए कांग्रेस के लोग ही जिम्मेदार हैं.
प्रदेश की हिंसक घटनाओं में कांग्रेस का हाथ : बलौदाबाजार, दामाखेड़ा सहित कवर्धा और सूरजपुर की घटनाओं के बारे में जब धरमलाल कौशिक से सवाल किए गए तो उन्होंने बेबाकी से अपनी बात रखी. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश में हुई चाकू बाजी से लेकर गोली कांड की घटनाओं को आपसी वाद विवाद बताया.वहीं जिन बड़ी घटनाओं में कांग्रेस लॉ इन ऑर्डर को लेकर सवाल उठा रही है.उसे लेकर उल्टा कांग्रेस पर ही निशाना साधा.
छत्तीसगढ़ में जितनी भी घटनाएं हुईं.चाहे वो बलौदाबाजार की हो, सूरजपुर की हो, दामाखेड़ा की हो.इन सभी घटनाओं के पीछे कांग्रेस के ही लोगों का हाथ है.पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है- धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
रायपुर दक्षिण में फिर से लहराएगा भगवा :पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा दक्षिण रायपुर के रूप में हमारा प्रत्याशी किसी परिचय का मोहताज नहीं है, हम निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे और अपनी जीत का पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे.
आपको बता दें कि गौरेला के गुरुकुल मैदान में राज्योत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धरमलाल कौशिक ने शिरकत की.इस दौरान धरमलाल कौशिक ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पोर्टल की भी शुरुआत की है.