मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, लाखों के हथियार जब्त - DHAR POLICE ARRESTED BOUNTY

मध्य प्रदेश के धार में पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को 11 नग देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.

DHAR POLICE ARRESTED BOUNTY
इनामी बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 4:59 PM IST

धार: जिले में साइबर पुलिस और कुक्षी थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फायर आर्म्स बनाकर तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 11 नग 12 बोर के देसी कट्टे बरामद हुए हैं. जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. पुलिस जांच में पता चला है कि उनके खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज है.

लाखों के हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

साइबर पुलिस और कुक्षी थाना पुलिस ने साझा कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश लखन को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 11 नग अवैध 12 बोर के देशी कट्टे बरामद हुआ हैं, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है. साल 2023 में आरोपी का बड़ा भाई ईश्वर सिंह भी 158 अवैध फायर आर्म्स के साथ गिरफ्तार हुआ था.

धार पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी (ETV Bharat)

खोज रही थी कई थाने की पुलिस

आरोप है कि बड़े भाई ईश्वर सिंह के जेल जाने के बाद लखन ही अवैध फायर आर्म्स की तस्करी के कारोबार को संभाल रहा था. उसके खिलाफ कई थानों में विभिन्न धाराओं में 4 मामले दर्ज हैं. अवैध फायर आर्म्स के जुर्म के आरोपी लखन पर 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी.

मुखबिर से मिली थी जानकारी

कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादवने कहा, " कुक्षी थाना और जिला साइबर पुलिस ने लगातार मुखबिर को इकट्ठा किया. मुखबिर से सूचना मिली की बाग परिसर में एक व्यक्ति भारी मात्रा में हथियार की तस्करी करने वाला है. इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ कई थाने में मामला दर्ज है, जिसमें फरार चल रहा था. आरोपी के कब्जे से जब्त हथियार के संबंध में आगे पूछताछ की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details